ग्वालियर– 14 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो सगे भाईयों पर थाटीपुर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। आरोपितों को पकड़ भी लिया गया है। यह लोग पांच माह से छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। स्कूल, कोचिंग और बाजार जाते समय छात्रा को परेशान करते थे।
मूल रूप से भिंड का रहने वाला अन्नी कौरव और उसका भाई शुभम कौरव थाटीपुर इलाके में कुछ समय पहले ही रहने आए हैं। यह लोग यहां पढ़ाई करने के लिए आए हैं। यह लोग नवंबर माह से पड़ोस में रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा को परेशान कर रहे थे। घर से बाहर आते-जाते समय छात्रा को परेशान करते थे।
छात्रा ने अपने भाई को इस बारे में बताया। जब छात्रा घर से बाहर निकली तो भाई पीछे आ गया। कुछ ही दूरी पर यह दोनों उस पर फब्तियां कसने लगे। तभी छात्रा के भाई ने अन्य स्वजनों को बुला लिया। फिर पुलिस को सूचना दी।