बड़वानी– ठीकरी थाना क्षेत्र में नहर में कार सहित एक व्यक्ति गिर गया। रात से सुबह तक चले रेस्क्यू के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बुजुर्ग के शव को नहर से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका पीएम किया गया।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरमपुरा से मदरानिया के बीच घटना हुई। इंदिरा सागर परियोजना की नहर में देर रात को एक कार गिर गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अलसुबह एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची और रेस्क्यू किया गया। लगातार सर्चिंग कर कार और बुजुर्ग को नहर से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
इस दौरान कांटों और झांड़ियों में फंसी कार को निकालने में मशक्कत करना पड़ी। इस हादसे में 55 वर्षीय उमेश गौड़ निवासी खुरमपुरा का शव कार में मिला। होमगार्ड कमांडेंट शरद राय के अनुसार शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।