दंतैल का कहर: एक ही परिवार के 3 सदस्यों सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत…

26

जशपुरनगर– जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत के वार्ड 9 में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक घटना घटी, जब एक दंतैल हाथी ने एक कच्चे मकान को निशाना बनाकर वहां सो रहे परिवार के तीन सदस्यों और एक पड़ोसी को कुचल कर मार डाला।

शुक्रवार रात करीब 9 बजे, रामकेश्वर सोनी अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में सो रहे थे। अचानक, एक दंतैल हाथी ने मकान की दीवार को गिरा दिया। घर के भीतर सो रहे रामकेश्वर, उनकी बेटी रविता (9 वर्ष) और छोटे भाई अजय (25 वर्ष) ने जैसे ही भागने की कोशिश की, हाथी ने उन पर हमला कर दिया और तीनों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।

घटना की चीख-पुकार सुनकर मदद के लिए पहुंचे पड़ोसी अश्वनी कुजूर (40 वर्ष) भी हाथी के आक्रमण का शिकार हो गए। हाथी ने अश्वनी को सूंड से खींच लिया और पैरों से कुचल कर मार डाला।

हाथी का कहर जारी:

इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पिछले 25 दिनों में हाथी के हमले से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। बगीचा से पहले, जिले के तपकरा रेंज के रांपाडांड में भी इसी हाथी ने दो सगे भाइयों की जान ले ली थी। दो दिन पहले, कोरबा जिले के कोल माइंस एरिया में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली एक महिला भी हाथी के हमले का शिकार हो गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

क्षेत्र में बढ़ी दहशत:

लगातार हो रहे हाथी के हमलों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा हाथी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, लेकिन हाथी के आतंक से बचने के लिए लोगों में भय व्याप्त है।

Join Whatsapp Group