प्रसिद्ध कथा वाचक सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण कथा के लिए प्रशासन से अनुमति मिल गई है, लोरमी में 11 अगस्त को पं प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा कहेंगे, जिला प्रशासन ने नियम सहित 33 बिंदुओं पर शर्तों के अनुरूप कार्यक्रम की अनुमति दी है।
बता दें कि Pandit Pradeep Mishra की यह कथा 2-3 अगस्त से लोरमी में होने वाली थी, इसे लेकर समिति की ओर से अध्यक्ष अनिल सलूजा ने अनुमति मांगी थी, जिसे जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया था, लोरमी एसडीएम ने कहा था कि जिस जगह पर कथा का आयोजन होना है वहां पर व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। ऐसे में किसी भी तरह के हादसे की स्थिति बन सकती है।
वही कलेक्टर ने कथा के अयोजन को लेकर कलेक्टर ने जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग, बिजली विभाग यानि छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, डीएसपी लोरमी, बीएमओ लोरमी, पीएचई लोरमी से आयोजन के संबंध में अभिमत मांगा। सभी विभागों ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं को नाकाफी बताते हुए आयोजन पर आपत्ति जताई। इसके बाद प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार कर दिया।