कवर्धा– छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत करने की बजाय कानून अपने हाथों में लेकर युवक की सरेराह हत्या कर दी। मृतक युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के कई निशान मिले है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना कुकदूर थाना क्षेत्र की है। मृतक पर आरोप लगा है कि ग्राम दमगढ़ गांव में वो छेड़छाड़ करते पकड़ा गया। इस घटना से आक्रोशित गांव वालों ने पहले तो युवक को पकड़ा, फिर उसे इतना मारा कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक के शरीर पर चोट के कई निशान है। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक की मौत पिटाई के दौरान हुई है। साथ ही मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।
अगर मृतक ने छेड़छाड़ की थी तो ग्रामीणों ने पुलिस में सूचना आखिर क्यों नहीं दी?..अगर सूचना दे देते तो युवक की जान बच जाती। ग्रामीणों ने खुद कानून हाथ में लेकर युवक की पिटाई शुरू कर दी। और इतना मारा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि 16 अप्रैल को सूचना मिला की ग्राम दमगढ़ में एक व्यक्ति की हत्या हुई है। थाना कुकदूर पुलिस मौका ग्राम दमगढ पहुंचकर प्राप्त सूचना की तस्दीक दौरान ग्राम दमगढ़ के दैहान के पास एक अज्ञात पुरुष का शव मिला जिसकी पहचान धरम सिंह ध्रुवे पिता बारेलाल ध्रुवे उम्र 37 साल निवासी राली थाना तारेगांव जंगल जिला कबीरधाम के रूप में हुई है। जिस पर मर्ग क्रमांक 26/24 धारा 174 जा. फौ कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही की गई। मृतक से शरीर में लाठी/डंडा से तथा सिर को ठोस वस्तु से मारकर चोट पहुंचाने के निशान दिखाई दे रहे है। पंचनामा कार्यवाही बाद मृतक धरम सिंह ध्रुवे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा संदेहियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।