मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के लिए नया एयरक्रॉफ्ट लेने का फैसला किया है. ये लक्जरी प्राइवेट जेट कनाडा की कंपनी बॉम्बार्डियर से खरीदा जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार के पास 2021 से कोई विमान नहीं है. फिलहाल वह किराए के विमान से चलते हैं. नया विमान खरीदने की प्रक्रिया चल रही थी, जो अब पूरी हो गई है.
दरअसल, छह मई 2021 को सरकारी एयरक्राफ्ट ग्वालियर में लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. कंपनी ने उस विमान को ‘बियॉन्ड रिपेयर’ करार दे दिया था, यानी उसकी मरम्मत नहीं हो सकती थी. तब से राज्य सरकार के पास कोई विमान नहीं था. सरकार ने इसके लिए बोली आमंत्रित की थीं, इस दौरान कनाडा की कंपनी बॉम्बार्डियर की बोली सबसे कम रही. साथ ही निविदा शर्तों में जो आवश्यकताएं बताई गई हैं, उसे चैलेंजर 3500 पूरी करता है.
20 महीने में मिलेगा नया जेट
बॉम्बार्डियर का चैलेंजर 3500 प्राइवेट जेट 20 महीने में मिलेगा. सरकार की आवश्यकता के अनुसार कंपनी इस विमान को आठ सीटर बना रही है. इसकी कीमत 233 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसका मतलब सीएम मोहन यादव अगले 20 महीने तक किराये के जेट से उड़ान भरेंगे.