ये कारनामा हिला देगा दिमाग ! इस शख्स ने 9 साल में की 20 से ज्यादा शादी, और अब हुआ…

57

महाराष्ट्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जिसने बीते 9 साल में 20 से ज्यादा महिलाओं से शादी की है. आरोपी पर धोखे से महिलाओं से शादी कर उनके गहने और कीमती सामान की ठगी का आरोप है.

9 साल में 20 से ज्यादा शादी

जानकारी के मुताबिक़, मामला पालघर जिले का है. 23 जुलाई को ठाणे जिले के कल्याण से नाला सोपारा पुलिस ने आरोपी फिरोज नियाज शेख (43 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. जिसकी जानकारी अधिकारी ने 28 जुलाई को दी है. फिरोज नियाज शेख पर 9 साल में 20 से ज्यादा शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने आरोप है.

फिरोज नियाज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उसके पास से 3 लाख कैश लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेकबुक और गहने बरामद किए गए हैं.

क्या है मामला

दरअसल, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नाला सोपारा की रहने वाली एक महिला ने फिरोज नियाज शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि आरोपी ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर उससे दोस्ती की और उससे शादी की. शादी के बाद वो महिला के गहने और पैसे लेकर फरार हो गया. महिला ने बताया कि आरोपी ने अक्टूबर और नवंबर 2023 में उससे नकदी, एक लैपटॉप और करीब 6.5 लाख रुपये तक की दूसरी कीमती चीजें लीं थी.

पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. आरोपी को पकड़ने का प्लान बनाया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, फिरोज नियाज शेख को पकड़ने के फेक लड़की के नाम पर सोशल अकाउंट बनाया गया और आरोपी को शादी का झांसा देकर फंसाया. फिर उसे गिरफ्तार किया.

शादी के नाम पर करता था ठगी

वही, जांच में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. आरोपी फिरोज नियाज शेख ने 2015 से यानी पिछले 9 सालों में 20 से ज्यादा महिलाओं के साथ ठगी की है. ऐसी लड़कियों शिकार बनाता था जो विधवा होती थीं या फिर तलाक शुदा. उनसे दोस्ती करता फिर शादी के नाम पर गहने और पैसे लेकर फरार ही जाता था. फिरोज नियाज मेट्रोमोनियल साइट्स यानी शादी वाली वेबसाइट का इस्तेमाल करता था. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात समेत देश के कई राज्यों की महिला उसके ठगी का शिकार बन चुकी है.

Join Whatsapp Group