हाइवे पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई वैन, महिला की मौत, सात घायल

65

ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे 719 पर बरोही थाना अंतर्गत विरासत होटल के सामने ईको वैन का अगल टायर फट गया। जिससे वैन अनियंत्रित हो गई। हादसे में एक नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से तीन घायलों की गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया।

घटना शनिवार दोपहर सवा एक बजे की है। वैन में सवार लोग ग्वालियर के पिपरौआ से भिंड जिले के रौन क्षेत्र में स्थित कालिका माता मंदिर पर पूजा करने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय किशन देवी पत्नी हंसराज जाटव सोमवार को अपने नाती-पोतों की पूजा करने के लिए कालिका मामा मंदिर ईको वैन से आ रही थी। वैन में करीब आठ से 10 लोग सवार थे।

ग्वालियर-इटावा हाइवे स्थित विरासत होटल के सामने दोपहर अचानक वैन का अगला टायर फट गया। चूंकि जिस समय टायर फटा तब वैन की स्पीट 70 से 80 किमी की रफ्तार थी, जिससे वैन अनियंत्रित हो गई। हादसे में 24 वर्षीय सीमा जाटव पत्नी अंकुश जाटव निवासी पिपरौआ ग्वालियर की मौके पर ही मौत हो गई।

वैन पलटने से उसमें सवार तीन वर्षीय काव्या पुत्री अंकुश जाटव, पांच वर्षीय राशि पुत्र बबलू जाटव, सात वर्षीय सौम्या पुत्री बबलू जाटव, 20 वर्षीय देवी पत्नी बबलू जाटव, 30 वर्षीय मनीष पुत्र रमेश जाटव, 44 वर्षीय रमेश पुत्र मेवाराम जाटव और 65 वर्षीय किशन देवी पत्नी हंसराज जाटव गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रामा सेंटर में प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टर ने किशनदेवी, रमेश और मनीष जाटव की गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है।

Join Whatsapp Group