जिले के एक कांजीहाउस के बाड़े में लगभग 20 गायें और बैल मृत मिले हैं। घटना लवन तहसील के ग्राम पंचायत मरदा की है।
मिली जानकारी के अनुसार, फसलों की सुरक्षा के लिए ग्राम के पालतू मवेशियों (गाय, बैल, बछडा आदि) को रखने के लिए ग्रामीणों ने मिलकर एक टूटे-फूटे घर को बाड़ा बनाया था। जिसमें मवेशियों को रखा गया। शुक्रवार 2 अगस्त को सुबह बाडा का दरवाजा को खोलने पर बहुत तेज दुर्गंध आई। तब अंदर जाकर देखने पर 16-20 मवेशी अंदर में मृत पड़े पाए गए। मृत मवेशियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
इस बात की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी ने तहसीलदार लवन, पशु चिकत्सा विभाग, सीईओ जनपद एवं संबंधित थाना लवन के पुलिस बल को मौके पर तत्काल भेजकर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
दोषी बख्शे नहीं जाएंगे : कलेक्टर
कलेक्टर ने साफ कहा की संबंधित दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए एफआरआई भी दर्ज कराई जाएगी। किसी भी दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। दल को जांच कर रिपोर्ट/प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। समाचर लिखे जाने तक अंतिम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।