प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर स्कूली छात्रा ने लगाई थी फांसी

29

शहर के नमनाकला के निर्माणाधीन मकान में स्कूली छात्रा की फांसी पर लटकी मिली लाश के मामले में पुलिस ने युवक के विरुद्ध प्राथमिकी की है। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक द्वारा छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। उसकी हरकतों से तंग आकर छात्रा ने फांसी लगा ली थी।

अंबिकापुर के नमनाकला के निर्माणाधीन मकान में बीते 18 फरवरी 2024 को एक नाबालिग की फांसी पर लटकी लाश मिली थी। उसकी पहचान स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के रूप में की गई थी। छात्रा, परिवार के सदस्यों के साथ नमनाकला में ही रहती थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि एक युवक द्वारा मृतका से स्कूल आते जाते समय रास्ते में बातचीत कर परेशान किया जाता था। इससे मृतका प्रताड़ित रहती थी। युवक द्वारा रास्ते में जबरन रोककर बातचीत कर परेशान करने की बात अपनी मां को बताई थी।मां ने अपने पति को भी बताया था।

मृतका के पिता द्वारा बातचीत करने से मना करने के बावजूद मृतका से मौखिक रूप से एवं फोन से बातचीत करने का प्रयास करता था। मृतका के घर के नंबर पर वह फोन भी करता था। आरोपित से जब पूछताछ की गई तो उसने घटना के दिन व उससे पूर्व से मृतका से मौखिक रूप व फोन से अक्सर बातचीत करना स्वीकार किया। जांच में युवक द्वारा मृतका को प्रताड़ित किया जाना पाया गया। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 305 के तहत अपराध पंजीकृत किया है।

Join Whatsapp Group