ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, मां -बेटी की मौत

24

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झारखंड के रंका थाना क्षेत्र में कार व ट्रेलर की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में कार सवार मां बेटी की मौत हो गई। कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। एक वर्ष का बच्चा सुरक्षित है। सभी सूरजपुर जिले के शिवनन्दनपुर बिश्रामपुर के रहने वाले हैं। एक ही परिवार के सभी सदस्य जन्मदिन में शामिल होने गढ़वा के सोनपुरवा जा रहे थे। तेज गति को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।

इस दुखद हादसे से विश्रामपुर में शोक का माहौल निर्मित हो गया है। जानकारी के अनुसार कार क्रमांक सीजी 15 डीसी 9690 में सवार होकर शिवनन्दनपुर निवासी हाफिज मोहम्मद हुसैन का पुत्र वसीम उर्फ डंपी अपने बेटे का जन्मदिन मनाने अपनी मां, बहन व अन्य को लेकर अपने ससुराल गढ़वा जा रहा था।

गढ़वा की ओर से तेज गति की ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीबी 8431 आ रही थी। रामानुजंगज व रंका के बीच भदुआघाटी के पास आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में कार में सवार वसीम की मां नसीमा बानो व बहन की मौत हो गई है। अन्य तीन घायल व्यक्तियों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा के लिए रिफर किया गया है।

घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने बताया कि मृतकों में ब्यूटी खातून (32), नफीसा खातून (45) शामिल है । दुर्घटना में वसीम अंसारी ( 49) , स्वीटी खातून (30) को अत्यंत गंभीर अवस्था में रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गढ़वा के लिए रिफर कर दिया गया है ।

ट्रेलर चालक घटनास्थल से वाहन छोडक़र फरार बताया जा रहा है। घायल व्यक्ति के संबंधियों ने बताया कि सभी लोग गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सोनपुरवा टोला में जन्मदिन मनाने के लिए जा रहे थे। घटना में एक वर्ष का बच्चा बाल बाल बच गया है। मृतकों के स्वजन भी गढ़वा पहुंच गए हैं।

Join Whatsapp Group