परिवहन विभाग में महीनों से पेंडिंग हैं आरसी, अब नहीं हुई डिलीवर…

36

रायपुर- रायपुर आरटीओ में लगभग 4 महीने से कई रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पेंडिंग हैं, इसके चलते वाहन मालिकों को खासी परेशानी हो रही है। परिवहन विभाग में अक्टूबर 2023 लेकर जनवरी 2024 तक लगभग 28 आरसी या तो होल्ड पर हैं, या इन प्रोसेस हैं।

आपको बता दें कि नए नियम के अनुसार गाड़ी खरीदते वक्त रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाती है, और तुरंत नंबर भी आ जाता है। वहीं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट हफ्ते भर के अंदर डाक में माध्यम से वाहन स्वामी के पते पर पहुँच जाता है। लेकिन पिछले 4 महीनों से वाहन स्वामियों को प्रिंट आरसी नहीं मिली है। आरसी कार्ड नहीं होने से चेकिंग के दौरान तगड़ा जुर्माना वसूला जा रहा है। इसके चलते लोग परेशान हैं। इस मामले में जब वीएनएस ने आरटीओ कीर्तिमान राठौर से बात की तो उन्होंने कहा कि किसी कारणवश कुछ आरसी होल्ड पर या फिर अंडर प्रोसेस रहते हैं, उन्होंने आश्वासन दिलाया कि जल्द से जल्द वाहन स्वामियों को उनके प्रिंट आरसी प्रदान कर दिए जाएंगे।

 

Join Whatsapp Group