आर्थिक तंगी से परेशान होकर मजदूर ने जहर खाकर दी जान, बेटे को भी खिलाया, हालत नाजुक

29

शिवपुरी– खनियाधाना थाना अंतर्गत कस्बे में रहने वाले एक मजदूर ने आर्थिक तंगी से तंग आकर खुद जहर खा लिया और अपने बेटे काे भी नवोदय विद्यालय के हाॅस्टल से घर लाकर जहर खिला दिया। मजदूर की मौत हो गई है, जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है, उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार रामजीलाल जाटव लंबे समय से आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी के चलते वह कुछ समय पहले अपने गांव मल्हावनी छोड़कर खनियाधाना आकर रहने लगा था, ताकि कुछ मजदूरी मिलने लगे तो वह अपनी पारिवारिक जरूरतों की पूर्ति कर सके। खनियाधाना में भी उसे जो आय हो रही थी उससे वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर पा रहा था। इसी के चलते आए दिन घर में पत्नी बृजेश बाई से विवाद होना शुरू हो गया था।

शराब पीकर करता था झगड़ा

रामजीलाल जाटव रोजाना शराब पीकर वह पत्नी और बच्चों से झगड़ा करता और खुद तो मरने की धमकी देता ही था, साथ ही बच्चों और पूरे परिवार को भी जहर खिलाकर मारने की धमकी देता था। इसी क्रम में शनिवार को भी उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ तो रामजीलाल जाटव का साला शिवराज उसके घर पर आया और रविवार को ही अपनी बहन बृजेश और भांजी मुस्कान उम्र 15 साल को अपने घर ले गया।

इधर, रामजीलाल जाटव, नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ने वाले अपने बेटे रोहित को लेने के लिए पनघटा नरवर चला गया। दिन में वह हास्टल से बेटे को घर ले आया और रात करीब 9 बजे पहले तो उसने खुद सल्फास खा लिया और बेटे को भी खिला दिया। सल्फास खाने से दोनों पिता-पुत्र की हालत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जिला अस्पताल में रामजीलाल जाटव की मौत हो गई। रोहित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज रैफर कर दिया। मेडिकल कालेज में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

…तो बहन और भांजी को भी खिला देते जहर

मृतक रामजीलाल के साले शिवराज का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से पूरे परिवार को जहर खिलाकर मारने की बात कह रहे थे। इसी कारण वह अपनी बहन और भांजी को रविवार को ही अपने घर लेकर आया था। उसका कहना है कि अगर वह बहन और भांजी को लेकर नहीं आता तो शायद रामजीलाल उन दोनों को भी जहर खिला देता। शिवराज का कहना है कि उसकी भांजी 12वीं में पढ़ती है और मंगलवार को उसका एग्जाम भी है। वहीं भांजे के भी एग्जाम शुरू होने वाले हैं।

Join Whatsapp Group