एयरपोर्ट रोड पर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो चिकित्सा छात्रों की मौत…

17

भोपाल- गांधीनगर थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड पर मंगलवार तड़के सवा तीन बजे महावीर मेडिकल कालेज के अंतिम वर्ष के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई। गांधीनगर थाने के एसआइ प्रवीण सिंह का कहना है कि बड़वानी का रहने वाला 24 वर्षीय समर्थ पाटीदार और ग्वालियर के रहने वाले 24 वर्षीय रोमिल शाक्य रात में एक ढाबे पर खाकर वापस लौट रहे थे।

दोनों एयरपोर्ट के एयरोसिटी मार्ग पर पहुंचे थे। जहां पर वह हादसे का शिकार हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौका मुआयना करने के बाद ऐसा लग रहा है कि बाइक की रफ्तार अधिक होने से हादसा हुआ है, घटनास्थल के पास एक कनेर का पेड़ है।

जो बाइक के टकराने से टूट गया।उसे देखकर लग रहा है कि घटना के समय बाइक की रफ्तार अधिक होने से हादसा हुआ है। बाइक सड़क से करीब दस फीट दूर मिली है।दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी थी। हादसे में बाइक चकनाचूर हो गई है।

गांधीनगर पुलिस के मुताबिक समर्थ पाटीदार (24) मेडिकल कालेज के छात्रावास में रहता था और रोमिल शाक्य (24) द्वारिकाधाम कालोनी में किराये से रहता था। समर्थ के पिता खेती किसानी करते हैं, जबकि रोमिल के पिता नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में इंजीनियर हैं और इंदौर में पदस्थ हैं।

रात में खाना खाने के निकले थे

सोमवार देर रात समर्थ और रोमिल अपनी स्पोट्स बाइक पर सवार होकर खाना खाने के लिए निकले थे। देर रात दोनों ने चौकसे ढाबे पर खाना खाया और घर के लिए रवाना हो गए। उनसे कुछ देर पहले उनका तीसरा दोस्त विशाल तिवारी वहां से घर जा चुका था। खाना खाने के बाद दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर एयरपोर्ट रोड से एयरोसिटी की तरफ जाने वाली सड़क पर पहुंचे।

एयरोसिटी रोड पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे वह डेढ़ किलोमीटर आगे पहुंचे, तभी उनकी बाइक डिवाइडर पर लगे कनेर के पेड़ से टकराकर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कुछ देर बाद वहां से निकल रहे दूसरे छात्रों की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने विशाल को सूचना दी, जिसके बाद विशाल अपने दोस्तों को लेकर मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक दोनों छात्रों की मौत हो चुकी थी।

बाइक की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों छात्र उछलकर अलग-अलग दिशाओं में काफी दूर जाकर गिरे थे। एक छात्र के शरीर का बायां हिस्सा और दूसरे छात्र के शरीर का दायां हिस्सी बुरी तरह से छिल गया था। बाइक के भी परखच्चे उड़ गए थे, जबकि पेड़ भी टूट गया था।

Join Whatsapp Group