बुधनी से विशेष ट्रेन द्वारा रेस्क्यू कर वन विहार लाए गए घायल दो मादा बाघ शावक का बुधवार को मेडिकल चेकअप किया गया। यह दोनों मादा बाघ हैं जिनकी उम्र लगभग नौ माह है।
वन विहार के डाॅक्टर अतुल गुप्ता, डाॅक्टर तोगड़िया ,डाॅक्टर रजत कुलकर्णी ,डाॅक्टर हमजा की एवं डाॅक्टर वैभव शुक्ला द्वारा घायल मादा बाघ शावकों का मेडिकल चेकअप किया गया।
दोनों मादा बाघ शावकों का एक्स-रे करने पर ज्ञात हुआ कि उनके रीढ़ की हड्डी एवं पेल्विक गर्डल पर मल्टीपल फैक्चर हैं। उसी के कारण से उनके पिछले भाग पैरालाइज हुए। शावकों की हालत गंभीर है उनका पिछला हिस्सा पूरा पैरालाइज हो चुका है। आगे उनका यथा संभव इलाज किया जा रहा है।
ट्रेन की टक्कर से लगी थी चोट
ज्ञात हो कि 14 व 15 की दरमियानी रात को बुधनी के मिड घाट क्षेत्र सीहोर वन मंडल के अंतर्गत तीन टाइगर शावक ट्रेन की टक्कर से घायल होकर पास की नली में गिर गए थे।
इसमें से नर शावक जिनकी उम्र लगभग 9 माह थी की मृत्यु हो गई जिसे दिनांक 15 को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम किया गया। अन्य दो मादा बाघ शावक का रेस्क्यू कर वन विहार भोपाल 16 जुलाई को लाया गया था।