भैरव घाटी पर पलटा वाहन, एक की मौत, एक दर्जन लोग घायल….

31

समीपस्थ देवीधाम सलकनपुर के समीप भैरव घाटी पर बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहा टवेरा वाहन अनियंत्रित होकर भैरव घाटी के पास पलट गया। इस हादसे में एक शख्‍स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से दो गंभीर हैं।

सभी घायल खरगोन जिले के सनावद निवासी बताए जाते हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के सनावद निवासी लगभग 15 लोग टवेरा टैक्सी क्रमांक एमपी 05 टी 1072 में सवार होकर सलकनपुर देवीधाम दर्शन करने आए थे।

बताया जाता है कि बुधवार की शाम जैसे ही इनका वाहन भैरवघाटी के समीप पहुंचा तभी चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार टवेरा अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही उसमें सवार लोगों में चीखपुकार मच गई।

वहां से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह घायलों वाहन से निकाला और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक व्यक्ति की मौत अधिक चोट आने के कारण हो चुकी थी, जबकि अन्य सभी यात्री घायल थे।

इस हादसे में ग्राम गवल थाना सनावद की ममता पटेल, तुलाराम, देवराज, शारदा, युगल, राकेश चाचरिया, किरण सहित अन्य घायल हो गए, जबकि राकेश पाटिल की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को उपचार के लिए रेहटी स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से छह लोगों को अधिक चोट आने पर नर्मदापुरम रेफर किया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp Group