पार्टनरशिप में खरीदे थे ट्रैक्टर और जेसीबी, किस्त नहीं भरने पर पार्टनर दोस्त के घर करवा दी डकैती

28

देवास- कांटाफोड़ थाना क्षेत्र के गोदना में करीब एक सप्ताह पहले किसान व अनाज व्यापारी परिवार के यहां हुई डकैती में पुलिस को सफलता मिली है। वारदात में शामिल 6 बदमाशों को दबोच लिया गया है जबकि उनके कई साथी फरार हैं जिनकी तलाश में टीम लगी है। डकैती फरियादी के दोस्त सुरेशचंद्र टोटा ने करवाई थी, जिसने पार्टनरशिप में ट्रैक्टर, जेसीबी खरीदे थे, लेकिन संतोष द्वारा किश्त नहीं भरने के कारण वो कर्ज में फंस गया था।

10 अक्टूबर की देर रात गोदना में संतोष राठौर के मकान का दरवाजा तोड़कर करीब आधा दर्जन बदमाश अंदर घुसे और संतोष, उनकी मां, पत्नी, बच्चे से मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों के कुछ साथी बाहर से पथराव करते रहे। मकान से बदमाशों ने करीब डेढ़ लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवरों पर हाथ साफ किया और भाग निकले।

जैसे-तैसे संतोष ने सीढ़ी की मदद से मकान के ऊपर चढ़कर शोर मचाकर आसपास वालों को सूचना दी थी। इसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां से रेफर कर दिया गया था। मामले में कांटाफोड़ पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर डकैती, लूट व अन्य धाराओं में कायमी की थी।

रैकी करने के बाद की गई थी डकैती

पुलिस को जांच में पता चला कि कुछ संदिग्ध लोगों का मूवमेंट ग्राम जिनवानी की ओर हुआ था। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमें संदिग्ध दिखे। यह भी पता चला कि टांडा धार के कुछ लोग क्षेत्र में आए थे। इसके बाद संदिग्ध शंकर सिंह निवासी ग्राम आरिया हालमुकाम श्यामनगर चापड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

30-35 लाख नकद होने की मिली थी जानकारी

पूछताछ में आरोपित शंकर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके समाज का दिनेश भील निवासी ग्राम नीमगोया अपने साथ संतोष नायक को लाया था, उसने बताया कि गोदना में संतोष राठौर के यहां 30-35 लाख रुपये की नकदी व जेवर है। इसके बाद शंकर ने अपने रिश्तेदार दिलीप सिंगार निवासी खेदड़ी टांडा धार को जानकारी दी और वारदात के लिए टीम तैयार करने को कहा।

इसके बाद शंकर ने अपने परिचित मनू भील निवासी चांसिया हाटपीपल्या को संतोष नायक के पास बागली भेजा जहां दिनेश सिंगार से मुलाकात हुई। इसके बाद रैकी करके वारदात की गई। जांच के दौरान यह भी पता चला कि बदमाश वारदात के पहले स्कूल के चपरासी सुरेश टोटा के यहां रुके थे।

ये बदमाश हुए गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार आरोपित शंकर भील निवासी आरिया, मनु भील निवासी चांसिया, संतोष नायक निवासी नीमगोया, अजय राठौर निवासी फारेस्ट कालोनी बागली, दिनेश देवड़ा निवासी नीमगोया, सुरेशचंद्र टोटा निवासी गोदना को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित दिनेश सिंगार निवासी खेदड़ी धार व उसके साथियों की तलाश में टीम लगी है।

Join Whatsapp Group