बिलासपुर– मस्तूरी क्षेत्र के फरहदा हाई स्कूल में एक बार फिर स्कूली बच्चों की जान खतरे में पड़ गई। स्कूल में पढ़ाई के दौरान 9वीं कक्षा की एक छात्रा पर चलता हुआ पंखा गिर गया। इससे छात्रा के हाथ और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। छात्रा हुई घायल।
घटना के बाद स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने निजी अस्पताल में इलाज के बाद छात्रा को घर भेज दिया है। मस्तूरी क्षेत्र के फरहदा हाई स्कूल में मंगलवार को 9वीं कक्षा की क्लास चल रही थी।
दोपहर करीब एक बजे अचानक छत से एक पंखा कक्षा में पढ़ रही जया कुमारी नामक छात्रा पर आ गिरा। पंखे का ब्लेड छात्रा के हाथ में लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शिक्षकों ने तुरंत छात्रा को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
यह पहली बार नहीं है जब जिले के किसी स्कूल में ऐसी घटना हुई हो। जिले में करीब 761 स्कूल जर्जर हालत में हैं और 300 से अधिक स्कूलों को तोड़कर नए सिरे से बनाना होगा। बारिश के मौसम में इन स्कूलों की हालत और भी खराब हो जाती है और कई बार छत के प्लास्टर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि फरहदा स्थित स्कूल नए भवन में संचालित हो रहा है।