थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोहल्ला गुरुदेव नगर निवासी विवाहिता ने रविवार सुबह पारिवारिक कलह से परेशान होकर कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। ससुरालीजनों ने शव को सूटकेस में बंद कर शिकोहाबाद के भूड़ा नहर में बहा दिया। बाद में उसकी गुमशुदगी रसूलपुर थाने में लिखाई गई थी।
युवती के पिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ अपनी पुत्री की दहेज हत्या कर शव गायब करने की प्राथमिकी लिखवाई है। मंगलवार को पुलिस टीम गोताखोरों की मदद से नहर में शव की तलाश करती रही।दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर निवासी एससी प्रमोद कुमार ने अपनी पुत्री रौनक की शादी गुरुदेव नगर निवासी प्रशांत गुप्ता उर्फ जैकी से बीते नवंबर में की थी।
परिवार में विवाद होने के बाद रौनक ने रविवार सुबह कमरे की कुंडी बंद कर फंदे से लटक गई थी। इसके बाद ससुरालीजन ने मोहल्ले के निवासी बढ़ई को बुला कर दरवाजे में छेद करा कर शव को उतारा। इसके बाद सूटकेस में शव रख कर अपनी कार से ले जाकर भूड़ा नहर में बहा दिया।
इस बीच सोमवार सुबह 10 बजे पति जैकी और ननद कंचन रौनक के मायके पहुंची और उसके कहीं चले जाने की बात बताई।पिता प्रमोद कुमार ने मौके पर आकर मोहल्ले के लोगों से बात की तो पता चला कि रौनक फंदे से लटक गई थी। ससुरालीजन शव को बड़े सूटकेस में लेकर कहीं गए थे।
इसके बाद प्रमोद ने थाने में छह ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या और शव को छिपाने की प्राथमिकी लिखवाई। हरकत में आई पुलिस ने पति, ननद, सास शशि, देवर सनी समेत पांच आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई। इंस्पेक्टर प्रमोद पवार ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। एक आरोपी गायब है। शव की नहर में तलाश कराई जा रही है।