पत्नी ने पति को पीटा, कहा- तुम्हें देखकर लोग मुझ पर हंसते हैं….

156

इंदौर– नगीन नगर में रहने वाले सावन निगम की पत्नी अभिलाषा ने पति की पिटाई कर दी। उसने पति से कहा कि तुम्हें देखकर लोग मुझ पर हंसते है। तुम बच्चों के स्कूल मत जाया करो। पुलिस ने अभिलाषा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एरोड्रम थाना पुलिस के मुताबिक, सावन ने शिकायत में बताया कि शुक्रवार सुबह बच्चे स्कूल जाने में लेट हो रहे थे। सावन ने पत्नी अभिलाषा से कहा कि वह बच्चों को स्कूल छोड़ आएगा।

इसी बात पर विवाद शुरू हुआ और मारपीट तक हो गई। पत्नी ने कहा कि तुम बच्चों को स्कूल छोड़ने नहीं जाओगे। तुम्हें देखकर लोग मुझ पर हंसते हैं। बाद में सावन थाने पहुंचे और पत्नी के खिलाफ शिकायत की।

Join Whatsapp Group