योग स्वस्थ जीवन का आधार है : श्रम, उद्योग मंत्री 

31
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: शासकीय महाविद्यालय कवर्धा के इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट व प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कवर्धा में दीप प्रज्जवलित कर जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ जीवन का आधार है और इस बात को भारत के साथ-साथ अन्य देश भी मानने लगे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बदौलत जैसे पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है, उसी प्रकार हमारी योग पद्धति को आज पूरा विश्व अपना चुका है। दुनिया के किसी भी कोने में जब भी योग की चर्चा होती है तो भारत का नाम पूरे सम्मान के साथ लिया जाता है। दरअसल भारत ने ही पूरी दुनिया को योग सिखाया है और इसीलिए योग को लेकर भारत को ‘विश्व गुरु’ कहा जाता है क्योंकि पूरी दुनिया को यह अमूल्य ज्ञान भारत से ही मिला है।सरकार योग को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी दिनचर्या में एक घंटा योग को दे और स्वस्थ जीवन बिताए।

मंत्री श्री देवांगन ने स्थानीय जन प्रतिनिधि, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारीगण, युवा, खिलाड़ी, महिला स्वच्छता दूत समेत आम जनों के साथ योग अभ्यास किया।

Join Whatsapp Group