शिवपुरी– पिछोर थाना क्षेत्र के करारखेड़ा गांव के पास एक युवक का शव सड़क किनारे मिला। शव के साथ उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव का पीएम कराकर स्वजन को सौंप दिया। स्वजन शव को लेकर घर नहीं पहुंचे, बल्कि दिनारा-पिछोर रोड पर चक्काजाम कर दिया। काफी देर तक स्वजन हंगामा करते रहे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर वे शांत हुए और चक्काजाम हटाया।
जानकारी के अनुसार हजरत लोधी निवासी मजरा खोर आयु 32 वर्ष शनिवार को घर से खेत के लिए निकला था। रविवार की सुबह गांव के पास सड़क किनारे उसका शव मिला। जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
इसके बाद स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया। मृतक के भाई जसवंत का आरोप है कि उसके भाई की गांव के ही रहने वाले मनोज प्रजापति ने की है। जसवंत के अनुसार मनोज और हजरत का एक दिन पहले ही विवाद हुआ था। हजरत रात में खेत पर जाता है और इस बात की जानकारी मनोज को थी। उसी ने लोहे की रोड से हमलाकर उसकी हत्या की है।
पुलिस ने एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए राउंड अप भी किया। हालांकि पुलिस ने प्रकरण में अभी मर्ग कायम किया है। पीएम रिपोर्ट के बाद इसमें धाराएं बढ़ाई जाएंगी। थाना प्रभारी शिवसिंह यादव का कहना है कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। यदि हत्या जैसी बात सामने आएगी तो उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।