कार्यशाला में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने पर जोर

25

जगदलपुर- महिला व बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को बाल विवाह मुक्त बानने हेतु राज्य शासन के निर्देश में ’बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान’ का संचालन किया जा रहा है।

इस अभियान के प्रभावी कियान्वयन तथा तय किए गए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए राज्य की कियान्वयन नीति तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना अनुसार प्रत्येक जिले में बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों तथा संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों का संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित किया गया।

कार्यशाला में कलेक्टर हरिस एस द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत दी जा रही जानकारियों को अमल करने के निर्देश दिए।

Join Whatsapp Group