उत्तर बस्तर कांकेर- कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, भण्डारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। साथ ही खनिज सहित सभी अनुविभागीय अधिकारियों को सतत् निगरानी करने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित खनिज विभाग की टास्कफोर्स समिति की बैठक में जिला खनि अधिकारी बी.एस. पैकरा ने अनुविभागवार खनिजों के अवैध उत्खनन के विरूद्ध की गई कार्यवाही जानकारी दी। साथ ही विभिन्न विभागों के समन्वय से खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सतत निगरानी के लिए बैठक में चर्चा की गई। इसके अलावा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 59 के तहत परिवहन अनुमति के लिए निर्माणी ठेकेदारों को प्रोत्साहित करने के संबंध में कलेक्टर ने खनि अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों में तारपोलिन एवं अन्य उपयुक्त सामग्रियों से सही तरीके से ढंकने को लेकर भी बैठक में संक्षिप्त चर्चा की गई।
इस अवसर पर पुलिस, वन, परिवहन विभाग के अधिकारियों के अलावा अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, बी.एस. उईके, जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल, जितेन्द्र कुर्रे सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।