पुलिस के ‘यमराज’ जवाहरसिंह जादौन की करंट लगने से मौत

18

इंदौर-  कोरोनाकाल में यमराज का वेश बनाकर लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करने वाले हेड कांस्टेबल जवाहरसिंह जादौन की शुक्रवार को करंट लगने से मौत हो गई।

वह जूनी इंदौर थाने के पीछे शासकीय आवास के बाहर सुबह करीब 11.30 बजे गाय को नहला रहे थे कि आसपास फैले बिजली के तारों से उन्हें करंट लग गया।

इसके बाद स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जादौन एमजी रोड थाने में भी पदस्थ रह चुके हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।

बता दें कि हेड कांस्टेबल जादौन कोरोनाकाल में लोगों से एक मीटर की दूरी बनाए रखने और घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए प्रसिद्ध हुए थे।

एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 21 वर्षीय राज की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस के मुताबिक, वर्धमान नगर निवासी राज डीजे वाहन पर साउंड ऑपरेटर के रूप में काम करता था। शुक्रवार को छोटा बांगड़दा क्षेत्र से उसे गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया गया था।

Join Whatsapp Group