Monday, September 23, 2024
Homeमहाराष्ट्रप्रेग्नेंट महिला की हालत गंभीर, हेलीकॉटर से पहुंचाया गया ब्लड

प्रेग्नेंट महिला की हालत गंभीर, हेलीकॉटर से पहुंचाया गया ब्लड

महाराष्ट्र– गढ़चिरौली में बीते तीन दिनों से भारी बारिश की वजह से भामरागढ़ तहसील में हालात मुश्किल बने हुए हैं. कई रास्ते बंद हो गए हैं. ऐसे में इलाके का संपर्क टूट गया है. यहां एक प्रेग्नेंट महिला की हालत गंभीर थी, उसे ब्लड की जरूरत थी. महिला की जान बचाने के लिए हेलीकॉटर (helicopter) से ब्लड पहुंचाया गया.

दरअसल, ये मामला गढ़चिरौली की भामरागढ़ तहसील का है. यहां बाढ़ से निकलकर आई एक प्रेग्नेंट महिला की मेडिकल टीम ने डिलीवरी कराई. उसे एक यूनिट ब्लड चढ़ाने के बाद एक बैग और ब्लड की जरूरत थी, लेकिन बाढ़ की वजह से सभी सड़कें बंद हो गईं. ऐसे में बारिश थमने के बाद सुबह हेलीकॉप्टर से ब्लड पहुंचाया गया.

महिला मंतोषी गजेंद्र चौधरी भामरागढ़ के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती थी. यहां डॉक्टरों ने डिलीवरी कराई, इसके बाद उसे ब्लड की जरूरत पड़ी. महिला के लिए एक बैग ब्लड तो मिल गया, लेकिन इतना पर्याप्त नहीं था. उसकी हालत गंभीर होती जा रही थी.

वहीं बारिश और बाढ़ की वजह से इलाके के सभी रास्ते बंद थे. कहीं बाहर से आना-जाना संभव नहीं था. यहां बाढ़ के चलते कई गांवों का संपर्क टूट चुका है. पारलकोटा नदी उफान पर है. इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.

इसके बाद हेलीकॉप्टर से ब्लड मंगाने की तैयारी की गई, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर से ब्लड लाना भी मुश्किल हो रहा था. आखिरकार मौसम जब ठीक हुआ तो स्वास्थ्यकर्मी गढ़चिरौली से ब्लड लेकर भामरागढ़ के लिए रवाना हुए.

इसके लिए पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने जिला पुलिस बल का हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया. मेडिकल टीम बाढ़ संकट के बीच तत्परता दिखाते हुए ब्लड लेकर पहुंची और महिला की जान बचाई. पुलिस और जिला प्रशासन के इन प्रयासों की सराहना हो रही है.

भामरागढ़ ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. किशोर चौधरी ने कहा कि मंतोषी चौधरी की डिलीवरी के बाद उसकी स्थिति गंभीर थी. उसे तुरंत ब्लड की आवश्यकता थी.

बाढ़ के कारण ब्लड समय पर पहुंचाना संभव नहीं हो पा रहा था, लेकिन पुलिस और प्रशासन की तत्परता से हेलीकॉप्टर से ब्लड मंगाकर उसकी जान बचाई गई. तहसीलदार किशोर बागडे ने कहा कि बाढ़ में भी प्रशासन और पुलिस ने मिलकर प्रयास किया और पेशेंट के लिए समय पर ब्लड उपलब्ध कराया. टीम वर्क से यह संभव हो पाया.

Samvad Editor
Samvad Editorhttp://www.cgsamvad.com
छत्तीसगढ़ के लोगों की विश्वसनीय आवाज़
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular