रेलवे ने किया 17 ट्रेनों को रद्द

8

रायपुर। ट्रेन से सफर करने वाले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लाखों यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को झटका देते हुए 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दरअसल, बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी लाइन का काम चल रहा है। यही वजह है कि रेलवे ने इस मंडल की 16 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। एक साथ इतनी गाड़ियों की रद्द होने से यात्रियों को अब वैकल्पिक आवागमन के साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है।

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुनपुर-कटनी सेक्शन में टोटल 165.52 किलोमीटर पर रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 1680 करोड़ रुपये है। अब तक इस सेक्शन में 101.40 किलोमीटर रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का काम 17 नवंबर से 19 नवंबर तक अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों की समयबद्धता व गति में तेजी आएगी। विकास कार्यों के चलते इस मार्ग की कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है।

Join Whatsapp Group