जबलपुर- ट्रेन के उपर बैठकर तो लोगों को आपने सफर करते देखा होगा लेकिन यहां तो गजब हो गया। एक युवक जान हथेली पर ले ट्रेन के नीचे छिपकर यात्रा करते हुए पकड़ा गया। युवक को जबलपुर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने बोगी ने नीचे व्हील के पास छिपा हुआ देखा और उसे बाहर निकाला।
जबलपुर स्टेशन पर दानापुर एक्सप्रेस आकर रुकी, रेलवे कर्मियों ने मेंटीनेंस के दौरान युवक को ट्रेन के नीचे छिपा हुआ देखा। रेलवे प्रशासन ने उसे तुरंत बाहर निकाला। टिकट न होने के कारण युवक जान जोखिम में डालकर ट्रेन की बोगी के नीचे छिपकर सफर कर रहा था, इससे उसकी जान भी जा सकती थी।
पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि उसके पास यात्रा के लिए कोई टिकट नहीं था, इसलिए उसने ट्रेन के नीचे छिपकर यात्रा कर रहा था। युवक कहां का रहने वाला है और वह कहां से कहां जा रहा था, यह जानकारी जुटाई जा रही है।
दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर आई, तो रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन की जांच की के दौरान देखा। इस दौरान युवक ट्रेन के नीचे पहियों के पास छिपा है। युवक टिकट नहीं होने पर ट्रेन के नीचे छिपकर यात्रा कर रहा था।
खबर अपडेट की जा रही है…