Monday, September 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़हाई स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य अवसर परीक्षा 9 केन्द्रों में हुई

हाई स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य अवसर परीक्षा 9 केन्द्रों में हुई

छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा-2024 आज कक्षा 12वीं के विषय- राजनीति विज्ञान (103), रसायन शास्त्र (202), लेखा शास्त्र (301), फसल उत्पादन व उद्यान शास्त्र (420). वस्तु चित्रण एवं आलेखन (520), शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा (फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड) (620), की परीक्षा जिले के निर्धारित 9 परीक्षा केन्द्रों में सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

राम ललित पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी जिला-सूरजपुर के मार्गदर्शन में लता बेक सहायक संचालक, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी-सूरजपुर एवं संदीप कुमार बेहरा, परीक्षा प्रभारी, जिला शिक्षा कार्यालय-सूरजपुर, जिला-सूरजपुर के द्वारा परीक्षा केन्द्र क्रमांक-(741092) शा. बालक उ.मा.वि. भैयाथान, वि.ख-भैयाथान का औचक निरीक्षण किया गया, जहाँ परीक्षा सुचारू एवं शांतिपूर्वक संचालित होना पाया गया। जिले में संचालित 9 परीक्षा केन्द्रों में कुल दर्ज-776 परीक्षार्थियों में से 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Samvad Editor
Samvad Editorhttp://www.cgsamvad.com
छत्तीसगढ़ के लोगों की विश्वसनीय आवाज़
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular