आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन एक मई तक

19

धमतरी- एकीकृत बाल विकास परियोजना मगरलोड में जनमन अंतर्गत नवीन स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती की जानी है। इनमें आंगनबाड़ी केन्द्र भण्डारवाड़ी, बेलोरा, परसाबुड़ा और घिकुड़िया के आदिवासी कमारपारा शामिल है। इसके लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय मगरलोड में आगामी एक मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय मगरलोड में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है।

परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका का पद पूरी तरह से मानसेवी तथा अशासकीय पद है और शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 44 साल तक की आयु की, कम से कम आठवीं पास शैक्षणिक योग्यताधारी और उसी गांव की निवासी आवेदन कर सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले आंगनबाड़ी सहायिका, संगठिका अथवा सह सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा में तीन साल तक की छूट दी जाएगी।

ऐसी सहायिका जिन्हें अनियमितता के कारण पूर्व में सेवा से बर्खास्त किया गया है, उन्हें दोबारा सेवा में नहीं लिया जाएगा। अनुभव के लिए संबंधित परियोजना अधिकारी, शहरी विशेष पोषण आहार कार्यक्रम हेतु महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा जारी किया गया अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य किया जाएगा।

Join Whatsapp Group