उत्तर बस्तर कांकेर- बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह ने आज जिले के चारामा में स्थित शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कार्यालयीन अभिलेख दुरुस्त करने और सभी कार्यालयों में स्वच्छता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय, राजस्व अनुविभागीय कार्यालय तथा जनपद कार्यालय का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते हुए विशेष तौर पर साफ-सफाई बरतने पर जोर दिया।
इस दौरान कमिश्नर ने रिकॉर्ड रूम में साफ़ सफाई और राजस्व के आवश्यक दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा रिकॉर्ड रूम प्रभारी को रिकॉर्ड रूम में पुराने दस्तावेजों पर धूल होने से श्वास संबंधित स्वास्थ्यगत बीमारी से बचाव हेतु रूम के बाहर अलग कमरे में बैठने की हिदायत दी। इसी तरह रिकॉर्ड रूम के भीतर बिजली वायरिंग को दुरुस्त करने और कट-आउट को रूम के बाहर लगवाने के लिए भी निर्देशित किया।
कमिश्नर ने अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार को राजस्व प्रकरण का समय सीमा में निराकरण करने का तथा लोकसेवा गारंटी के संबंध में जानकारी स्पष्ट नहीं होने से नए निर्देश पटल जो दृष्टिगोचर हो, को लगाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन का रंग रोगन कराने के लिए भी कहा।
कमिश्नर ने जनपद कार्यालय में सभी शाखाओं का अवलोकन करते हुए साफ़ सफाई करने तथा बैठक हॉल को व्यवस्थित करने एवं वीडियों कांफ्रेसिंग के लिए स्वान नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए भी जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन एवं निराकरण की जानकारी कमिश्नर द्वारा लिया गया।
उन्होंने प्रतिमाह श्रमदान करते हुए स्वच्छता हेतु सामूहिक साफ़ सफ़ाई करने के लिए भी अधिकारी कर्मचारियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर एसडीएम चारामा नरेन्द्र बंजारा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।