कलेक्टर ने किया शासकीय प्राथमिक शाला कुरदी का निरीक्षण

11

बालोद- कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला कुरदी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कक्षा पहली के नन्हें-मुन्हें बच्चों से उनके पढ़ाई-लिखाई के संबंध में आत्मीय एवं मधुर बातचीत कर उनके अध्ययन-अध्यापन के व्यवस्थाओं का पड़ताल किया।

कलेक्टर चन्द्रवाल ने कक्षा पहली के बच्चों से अंग्रेजी एवं गणित विषय से संबंधित प्रश्नों के उत्तर पूछकर उनके भाषायी एवं गणितीय कौशल का मूल्यांकन करने का प्रयास किया। इस दौरान चन्द्रवाल के स्नेहील एवं मधुर व्यवहार से नन्हें बच्चे बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं से पूरे लगन एवं प्रतिबद्धता के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर देश के भावी भविष्य के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा।

इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कुरदी में बनाए गए मतदान केन्द्र क्रमांक 181 एवं 182 का भी निरीक्षण किया। चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार प्रीतम साहू एवं शिक्षकों से मतदान केन्द्र के व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Join Whatsapp Group