जशपुरनगर– कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, पेंशन दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग का वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने विकासखंड में साप्ताहिक बैठक लेकर सभी योजनाओं की समीक्षा करे और कार्यों में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन स्थल और बस स्टैंड में भी श्रम दान करके साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं। श्रमदान अभियान में सरपंच, पंच और जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने के लिए कहा है।
जहां-जहां सार्वजनिक शौचालय बने हैं उनको सक्रिय करके चालू हालत में करने के भी निर्देश दिए हैं और स्वच्छता दीदियों के माध्यम से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को हमर सुघर पंचायत बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को सार्थक पहल करनी होगी।
कलेक्टर व्यास ने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं कि जिनकी मृत्यु हो चुकी है जिनका राशन कार्ड और पेंशन के लिए नाम दर्ज है तो ऐसे हितग्राहियों का संबंधित पंचायत सचिवों से मृत्यु-प्रमाण पत्र लेकर नाम विलोपन की कार्रवाई करें। लीड बैंक अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों को जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जशपुर जिले के ऐसे दिव्यांग हितग्राही जिनको कृत्रिम अंग हाथ पैर की आवश्यकता है। इसके लिए सभी जनपद सीईओ को दिव्यांगजनों की सूची भेजने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में नशा मुक्ति केंद्र खोला गया है। जो अधिक नशा पान करते हैं। ऐसे लोगों को एक माह नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। और नशा मुक्त करने के लिए कहा है। उन्होंने समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना और केंद्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना पीएम जनमन योजना की भी समीक्षा की और कार्य में प्रगति लाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मार्च, अप्रैल और मई माह अभियान चलाकर आवास के कार्य को पूर्ण करें इस कार्य में आवास मित्र को लगाने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्र में भ्रमण करके कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने मनरेगा के कार्यों की भी समीक्षा किए। उन्होंने तालाब गहरीकरण कुआं निर्माण और भूमि समतलीकरण के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप राठिया और जनपद सीईओ और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।