कलेक्टर व SP ने 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ

14

बेमेतरा- आम नागरिकों में यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता व सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा (संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा परिसर) में 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का शुभारंभ कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रणबीर शर्मा, विशेष अतिथि अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत, सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश दुबे व इलेक्ट्रानिक एवं प्रेस मीडिया व अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।

कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बाइक हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हेलमेट रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रक्षित निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रवासी यादव, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी, उप निरीक्षक राकेश साहू के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सिग्नल चौक, कर्मा माता चौक, सिग्नल चौक, भारत माता चौक, बस स्टैण्ड, चौपाटी, जय स्तंभ चौक, रेस्ट हाऊस चौक, होते हुए यातायात कार्यालय थाना सिटी कोतवाली परिसर तक किया गया। 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ के दौरान इलेक्ट्रानिक एवं प्रेस मीडिया बंधुओं को हेलमेट वितरण किया गया।

कार्यक्रम अन्तर्गत प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल कॉलेजों, आम चौक चौराहों एवं थाना स्तर पर लोगों को यातायात नियम, सुरक्षा एवं यातायात से जुड़ी जानकारी दिया जायेगा। हेलमेट रैली, रंगोली, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता, लर्निग लायसेंस कैंप, वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रणबीर शर्मा ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की यातायात नियमों का पालन करने से ही जीवन सुरक्षित रहता है। जीवन अनमोल है, इसके महत्व को समझें। हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। स्वयं सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें। जब किसी व्यक्ति द्वारा शराब सेवन कर, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट या तेज गति से वाहन चलाने के दौरान सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो इसका असर उनके घर परिवार सहित आने वाले पीढ़ियों पर पड़ती है इसलिए आम नागरिकों से अपील किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें।

यातायात नियमों का पालन करने और सजगतापूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होने कहा कि जब कभी दोपहिया वाहन से सड़क पर निकलें, तो संयमित गति से वाहन चलाए एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। यह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एक माह का शुभारंभ कार्यक्रम है लेकिन यातायात जागरूकता कार्यक्रम लगातार जिले के स्कूल कॉलेजों, आम चौक चौराहों एवं ब्लाक व थाना स्तर पर चलता रहेगा।

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने एवं अधिक से अधिक हेलमेट धारण संबंधी प्रोत्साहन देने हेतु पुलिस का सहयोग करें, जिससे सड़क हादसों के दौरान संभावित हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही मौतों को रोका जा सके। आपका जीवन अमूल्य है।

विभिन्न पारिवारिक कार्यक्रमों में हम खर्च करते है, परंतु एक कम कीमत के हेलमेट को लेने एवं धारण करने हेतु काफी सोच-विचार करते है एवं नहीं लेते है, जो उचित नहीं है। किसी प्रकार के वाद विवाद से बचकर हेलमेट खरीदें एवं उसे धारण करें। आपका परिवार आपके आने की राह देखता है, उसका ध्यान रखे। मानव जीवन अनमोल है इसे व्यर्थ न गवाएं, यातायात नियमों का पालन कर जीवन सुरक्षित करें। साथ ही कहा कि शराब सेवन कर वाहन न चलाएं मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाएं अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाये एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। बेमेतरा पुलिस आपकी सहायता के लिये है, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें। उक्त 35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 जागरूकता अभियान के सफल संचालन एवं प्रचार-प्रसार कर आमजन मानस को जागरूक करने हेतु उपस्थित सभी प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधुओं से अपील किया गया।

सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आमजन को यातायात के नियमों का हमेशा पालन करनें एवं दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 जागरूकता अभियान के दौरान प्रेस मीडिया के माध्यम से आमजन मानस को जागरूक करने हेतु अपनी सहमति व्यक्त किये।

एसडीओपी बेमेतरा ने इस कार्यक्रम में आने के लिए सभी का आभार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान समस्त थाना/चौकी के अधिकारी/कर्मचारीगण, यातायात/पुलिस लाईन/इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रेस मीडिया, उपस्थिति थे।

Join Whatsapp Group