रायपुर- दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंडा स्टेशन में 12 फरवरी से 13 दिनों तक नान इंटरलाकिंग काम के चलते शुक्रवार को रेलवे ने चार एक्सप्रेस ट्रेनें रद करने के साथ ही आठ ट्रेनों को देर से और एक को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की थी। कुछ घंटे के भीतर ही रात में रेलवे को यह फैसला वापस लेना पड़ा। इस फैसले से यात्रियों को राहत मिलेगी।
ये ट्रेनें अब दौड़ेगी
15 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, 25 फरवरी को ट्रेन नंबर 18113 /18114 टाटानगर-बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस, 25 फरवरी को ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस और 24 फरवरी को ट्रेन नंबर 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को पहले रद करने के बाद रेलवे ने फिर से इसे बहाल कर दिया।
इसी तरह से 17 फरवरी को ट्रेन नंबर 20821 पुणे-शालीमार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12767 नांदेड़-शालीमार एक्सप्रेस,24 फरवरी को ट्रेन नंबर 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल, ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, 25 फरवरी को ट्रेन नंबर 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस अपने समय पर चलेंगी।
ट्रेन नंबर 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल और ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस और 24 फरवरी को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक के रास्ते पुरी जाने के बजाए अब पूर्व निर्धारित मार्ग से ही चलेगी।
गोंदिया से 18 और दुर्ग से 21 को चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एक फेरे के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन दुर्ग-टुंडला-दुर्ग महाकुंभ मेला स्पेशल 21 फरवरी और गोंदिया स्पेशल से 18 फरवरी को रवाना होगी। दुर्ग स्टेशन से सुबह 10.40 बजे ट्रेन नंबर 08769 दुर्ग-टुंडला स्पेशल चलकर रायपुर 11.20 बजे पहुंचेगी।
फिर भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन रुकते हुए टुंडला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन में दो एसी टू, तीन एसी थ्री, दो स्लीपर, दो जनरल, एक एसएलआरडी सहित 16 कोच हैं। ट्रेन नंबर 08867/08868 गोंदिया-टूंडला-गोंदिया महाकुंभ स्पेशल 18 फरवरी को सुबह 8.20 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन, टुंडला रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी जा रही है।