खुशखबरी यात्रियों के लिए, इस रुट पर दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत….

29

दिल्ली- वंदे भारत ट्रेन किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। यात्रियों के दिल में ऐसी लालसा रहती है कि वंदे भारत ट्रेन उनके शहर से गुजरे ताकी उन्हें इस ट्रेन में सफर करने का मौसा मिल सके। ऐसे में अब उत्तर पश्चिम रेलवे के यात्रियों के लिए खुशखबरी है! अब बीकानेर और जयपुर से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत होने जा रही है।

बीकानेर से दिल्ली और जयपुर से जोधपुर के बीच ये ट्रेनें चलेंगी, जिससे यात्रियों को वंदे भारत में सफर करने का मौका मिल जाएगा। खासतौर पर बीकानेर को पहली बार सीधी वंदे भारत सेवा से दिल्ली से जोड़ा जाएगा, जिससे सफर का समय घटकर मात्र 6 घंटे 20 मिनट रह जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के लिए अस्थायी समय सारिणी भी जारी कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:55 बजे बीकानेर से रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह शाम 4:30 बजे दिल्ली से चलेगी और रात 10:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

यह ट्रेन चूरू-रतनगढ़-लोहारू के रास्ते अपनी यात्रा करेगी। इस नई ट्रेन से यात्रा का समय 90 मिनट तक कम हो जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस का मकसद यात्रियों को ऐसी सुविधा देना है जिससे वे एक ही दिन में यात्रा करके वापस लौट सकें।

Join Whatsapp Group