उत्तर प्रदेश के बिजनौर से प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है. घटना के बाद आरोपी प्रेमी ने तमंचे के साथ थाने में सरेंडर कर दिया है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
साथ ही आरोपी से हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने की घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
बिजनौर के कोतवाली थाने के तहत आने वाले करौंदा चौधर गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिकी गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोपी प्रेमी शिवान त्यागी गांव की ही निशु के साथ कॉलेज में पढ़ता था. इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों ने प्यार में एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाई थी. हालांकि, निशु के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. निशु की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही थी.
फिल्मी स्टाइल में किया सरेंडर
इस बीच रविवार की सुबह निशु अपने पिता और बहन के साथ खरीदारी करने के लिए जा रही थी. तभी गांव के पास बढ़ापुर में प्रेमिका की शादी से नाराज शिवान त्यागी ने निशु को पीछे से गोली मार दी. घटना के बाद निशु को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान शिवान त्यागी हाथ में तमंचा लेकर थाने पहुंचा गया और फिल्मी स्टाइल में उसने सरेंडर करते हुए प्रेमिका की हत्या करने की बात कही.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रेमिका की शादी होने की बात से नाराज था इसिलए उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी होते ही एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई और सीओ नगीना ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
घटना के बाद से ही निशु के परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इस पूरे प्रकरण से गांव और आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.