छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा तिथि घोषित

17

अम्बिकापुर- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल,हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2025 हायर सेकण्डरी दिनांक 01 मार्च 2025 से 28मार्च 025 तथा हाईस्कूल 03 मार्च2025 से 24 मार्च 2025 समय प्रातः 09ः00 से 12ः15 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्र 75 में संपन्न होंगे। इस हेतु पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या हाईस्कूल 9415 एवं हायर सेकण्डरी 8044 हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त अनुसार मंडल पार्टी द्वारा परीक्षा गोपनीय सामग्री 25 फरवरी 2025 समय 10ः00 बजे से समन्वय संस्था शासकीय बहु.उ.मा.वि. अम्बिकापुर में समस्त 75 केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष /प्राचार्यों को वितरण किया जायेगा।

परीक्षा गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के लिए केन्द्राध्यक्ष एक सहयोगी के साथ दो कुन्दों वाला 02 पेटी लेकर वितरण केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे। तथा हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की गोपनीय सामग्री अलग-अलग पेटी में रखकर 1-4 सशस्त्र बल की सुरक्षा में निर्धारित रूट चार्ट 09 अनुसार बस में परिवहन कर केन्द्र के नजदीक स्थित थाना/चौकी में पेटियां सुरक्षित रखी जायेगी।

Join Whatsapp Group