उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी के नाम पर ठगी की गई और दूल्हे और उसकी मां को बंधक बना लिया गया. बरेली के सुभाष नगर इलाके की रहने वाली किरन देवी और उनके बेटे प्रकाश को शादी कराने के बहाने बिहार ले जाया गया, जहां उनके साथ धोखाधड़ी और मारपीट की गई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.
दरअसल किरन देवी पत्नी ध्यानपाल ने बताया कि उनके बेटे प्रकाश की शादी तय कराने के नाम पर दो लोगों ने उनसे तीन लाख रुपये ऐंठ लिए. इनमें से एक बदायूं का मुनेन्द्र सिंह और दूसरा बरेली का नेत्रपाल नाम के आरोपी थे. उन्होंने दावा किया कि प्रकाश की शादी बिहार के भागलपुर में रहने वाली रश्मि नाम की लड़की से तय करा दी गई है. शादी की बात पक्की होने पर उन्होंने महिला से दो लाख रुपये नकद, 50 हजार रुपये के गहने और 50 हजार रुपये के कीमती कपड़े ले लिए.
कमरे में कर दिया बंद
25 जनवरी को किरन देवी और उनका बेटा प्रकाश शादी के लिए बिहार पहुंचे. वहां पहुंचते ही आरोपी उन्हें एक मंदिर में ले गए और वहां सिंदूर डालने की रस्म करवाकर इसे शादी घोषित कर दिया. महिला को उम्मीद थी कि शादी धूमधाम से होगी और सभी रीति-रिवाज निभाए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शादी की रस्म पूरी होते ही आरोपियों ने पूरी रकम और गहने हड़प लिए. जब किरन देवी और उनके बेटे ने इसका विरोध किया तो उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया.
अगले दिन जब उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को कुछ बताया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा.किसी तरह किरन देवी और उनका बेटा वहां से जान बचाकर भाग निकले और बिना दुल्हन के बरेली लौट आए. घर पहुंचते ही उन्होंने पुलिस से शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई.
सख्त कार्रवाई की मांग की
किरन देवी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, यूपी और बिहार के एडीजी समेत कई उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना सुभाष नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना सुभाष नगर प्रभारी धर्मेद्र का कहना है कि जल्द ही जांच पूरी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.