ट्रेन में सफर करतीं, यात्रियों के बैग लेकर हो जाती थीं फरार, गजब है सास-बहू की चोरी की कहानी,

11

राजस्थान के जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. रेलवे पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के बैग से कीमती सामान और नकदी चुराने वाली सास-बहू की शातिर जोड़ी को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देती थीं. चोरी किया हुआ सामान ठिकाने लगाकर अगली ट्रेन पकड़ लेती थीं. पुलिस ने इनके पास से करीब 5 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस की जांच जारी है.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सास-बहू की जोड़ी कई सालों से चोरी कर रही थी. अलग-अलग शहरों में यात्रियों को निशाना बनाती थीं.आरोपी महिलाएं खासतौर पर उन ट्रेनों में सफर करती थीं जहां भीड़ ज्यादा होती थी जिससे उनपर कोई शक न कर सके. इनकी पहचान अनीता निवासी हरियाणा और उसकी बहू पूजा के रूप में हुई है.

महिलाएं अरेस्ट

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी महिलाओं के पास से महंगे मोबाइल फोन,गहने और नकदी बरामद की है. अधिकारियों के मुताबिक आरोपी महिलाएं चोरी करने के बाद तुरंत ट्रेन बदल लेती थीं. ताकि उनको कोई पकड़ न सके.

पुलिस जांच में जुटी…

पुलिस जांच कर रही है कि इनके साथ कोई और भी शामिल है या नहीं. इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है. यात्रियों को इस तरह के लोगों से सावधान रहना चाहिए. पुलिस ने अपील की है कि यात्रा के दौरान अपने सामान का विशेष ध्यान रखें.

Join Whatsapp Group