दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 2 दोस्तों की मौत

26

बलौदाबाजार- जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 2 दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रोहांसी लवन मार्ग पर सेमरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में ग्राम बोईडीह निवासी इच्छा कुमार (34), अछोली भैंसा निवासी दुलेश्वर साहू (30) शामिल है। इच्छा कुमार रायपुर से अपनी बेटी को स्कूल बैग देने अपने ससुराल सलोनी आया था, जहां बेटी कक्षा छठवीं में पढ़ाई करती है।

रायपुर लौटते वक्त हादसे का शिकार

बताया जा रहा है कि बेटी को स्कूल बैग देने के बाद वापस बाइक पर दोनों दोस्त रायपुर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान इच्छा कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल उसका दोस्त दुलेश्वर साहू को जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

दोनों युवक रायपुर में करते थे काम

पलारी थाना के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों दोस्त रायपुर में एक जगह पर रोजी मजदूरी का काम करते थे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

Join Whatsapp Group