नाबालिग महिला हॉकी खिलाड़ी से रेप, आरोपी कोच को जेल भेजा

13

उत्तराखंड में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी चल रही है. इसी बीच हरिद्वार में एक नाबालिक महिला हॉकी खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस संबंध में अपने कोच पर आरोप लगाया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने चंपावत जिले में रहने वाले कोच भानु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद जांच रिपोर्ट सीओ सिटी को सौंप दी है.

पुलिस के मुताबिक पीड़िता राज्य स्तर की हॉकी खिलाड़ी है. बता दें कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन खेलों का उद्धाटन करने वाले हैं. इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें न्यौता दिया है. इसी बीच हरिद्वार में सामने आए इस मामले को लेकर हड़कंप मच गया है.

हरिद्वार के हॉकी स्टेडियम में आयोजित हो रहे इस खेल में देश भर से खिलाड़ी पहुंचने वाले हैं. उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन इसके लिए काफी समय से तैयारियों में जुटा है. खासतौर पर इस खेल में हिस्सा लेने वाली महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे है. बावजूद इसके, हरिद्वार के ही स्टेडियम में इस घटना के बाद महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे है. वहीं धर्म नगरी की प्रतिष्ठा को भी ठेस लगा है. उन्होंने बताया कि आरोपी का कोचिंग सार्टिफिकेट भी रद्द किया जा रहा है.

हरिद्वार के जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग के मुताबिक यह बेहद गंभीर मामला है. इस घटना के बाद महिला खिलाडियों की सुरक्षा के लिए शासन से बातचीत की जा रही है. वहीं हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि सिडकुल थाने में पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता (महिला हाकी खिलाड़ी) का मेडिकल भी कराया गया है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया है.

खेलमंत्री पहुंची हरिद्वार

वारदात की सूचना मिलने पर उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य सोमवार को खुद हॉकी स्टेडियम पहुंची. उन्होंने पूरे मामले की तहकीकात की. उन्होंने रेप पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात भी की. इस दौरान उन्होंने भरोसा दिया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से भरोसा दिया कि सरकार पीड़िता के साथ है. उन्होंने बताया कि आरोपी कोच की नियुक्ति संविदा पर थी. इसलिए तत्काल उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.

 

Join Whatsapp Group