पुलिस ने मणिपुर में उग्रवादी को गिरफ्तार किया

11

पुलिस ने मणिपुर में उग्रवादी को गिरफ्तार किया

मणिपुर- इंफाल पश्चिम जिले में प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उग्रवादी की पहचान 29 वर्षीय लेइहाओथाबाम नानाओ शर्मा के रूप में हुई है, जो ‘ग्रेटर इंफाल’ क्षेत्र में सरकारी कर्मचारियों, दुकानदारों और आम नागरिकों से जबरन वसूली करने में संलिप्त था।

अधिकारी ने बताया कि उसे रविवार को लैंफेल सुपरमार्केट से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा, एक अन्य अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले के माताजंग गांव और आसपास के इलाकों से खाली इंसास राइफल मैगजीन और दो कारतूस जब्त किए।

Join Whatsapp Group