फीस के लिए छात्रा को एग्जाम देने से रोका, सदमे में की सुसाइड

28

फीस के लिए छात्रा को एग्जाम देने से रोका, सदमे में की सुसाइड

गुजरात के सूरत में 8वीं छात्रा की सुसाइड का मामला गरमाने लगा है. सूरत के एक स्कूल में पढ़ने वाली इस छात्रा ने सोमवार की रात फांसी पर लटकर जान दे दी.घटना के वक्त छात्रा का पूरा परिवार कहीं बाहर गया था. वापस लौटने पर छात्रा के पिता ने इस घटना के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार बताया. कहा कि वह अपनी बेटी के स्कूल में फीस जमा नहीं कर पाए थे. इसकी वजह से उनकी बेटी को ना केवल परीक्षा में बैठने से रोका गया, बल्कि उसे क्लासरूम के बाहर काफी देर तक खड़ा रखा गया.

इस बात से दुखी होकर छात्रा ने फांसी लगाई है. मामला सूरत के गोडादरा क्षेत्र का है. यहां रहने वाले राजूभाई खटीक ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि उनकी बेटी आदर्श पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रही थी. 8वीं कक्षा में समय से उसकी फीस नहीं जमा हो पायी थी. ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने उसे परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया. छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी रोते हुए घर लौटी.

स्कूल के प्रिंसिपल ने दी सफाई

इसके बाद उन्होंने स्कूल में फोन कर कहा भी कि वह अगले महीने पूरी फीस जमा कर देंगे. बावजूद इसके, उनकी बेटी को परीक्षा में एंट्री नहीं मिली. छात्रा के पिता का पक्ष सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने भी जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि स्कूल में कभी बच्चों पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाया जाता. बल्कि फीस के लिए सीधा बच्चों के अभिभावकों से संपर्क किया जाता है. उन्होंने बताया कि छात्रा कई दिनों से लापता थी और उसके सुसाइड करने की खबर आई है.

इस घटना पर बवाल शुरू होने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पनसेरिया ने बयान दिया है. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि अभिभावकों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच होगी. शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की टीम स्कूल में पहुंची और घटना के संबंध में जांच पड़ताल की. इसमें टीम ने छात्रों और स्कूल के शिक्षकों के बयान दर्ज किए हैं. इसी के साथ स्कूल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है. हालांकि स्कूल प्रबंधन अभी तक टीम को गोलमोल जवाब देता नजर आ रहा है.

जांच में सामने आया नया एंगल

गोडादरा पुलिस की भी एक टीम मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंची है. उधर, छात्रा के पिता ने अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटना किसी अन्य बच्चे के साथ नहीं होनी चाहिए. इस मामले में एक छात्रा ने दावा किया है कि वह मोबाइल ऐप पर एक युवक से बात कर रही थी. उसकी यह बातचीत छात्रा के पिता ने रिकार्ड कर ली और इसके लिए उसे डांट लगाई थी. इसके बाद छात्रा ने सुसाइड किया है.

Join Whatsapp Group