मंदसौर– कोटा में सुलतानपुर क्षेत्र के कराड़िया में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बस व ट्राले की टक्कर हो गई। इसमे मंदसौर निवासी एक दंपती सहित तीन की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। यह सभी हलवाई का काम करते हैं और बस के केबिन में बैठे थे।
बताया जा रहा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर राजस्थान के कोटा जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र में कराड़िया के पास गुरुवार को सुबह हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही बस खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई।
हादसे में 54 वर्षीय कैलाशीबाई पत्नी किशोरीलाल रैकवार,60 वर्षीय किशोरीलाल दोनों निवासी पटेल कालोनी संजीत नाका, मंदसौर व 35 वर्षीय अशोक निवासी नृसिंहपुरा मंदसौर की मौत हो गई।
अशोक पेशे से हलवाई थे। वही हादसे में चमनलाल व पार्वती घायल हो गए है। यह सभी लोग बस की केबिन में बैठे थे। घायलों का उपचार कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में चल रहा है।