उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक ऐसा चोर गिरोह पकड़ा गया है, जिसके चोरी करने का तरीका सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यह गिरोह रात में शादियों में बैंड बजाने का काम करता था, लेकिन इसी बीच मौका पाकर बाइक चुराने की योजना बनाता था. चोरी की गई बाइक को वह अपने बेडरूम में छिपाकर रखता था और बाद में मौका पाकर सस्ते दामों पर बेच देता था.
यह मामला अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. कोतवाली पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह लोगों की शादियों में बैंड-बाजा बजाने का काम करता था. शादियों में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर बड़ी ही चालाकी से यह गिरोह बाइक चोरी करने की घटना को अंजाम देता था. शादी के बाद गिरोह आराम से बाइक चुराकर छिपा देता था.
बाइक छिपाने का तरीका
इन चोरों के पास एक खास तरीका था. बाइक चोरी करने के बाद ये उसे छिपाने के लिए अपने बेडरूम का सहारा लेते थे. इससे किसी को शक भी नहीं होता था. जब ग्राहक मिलते थे तो बाइक को कम कीमत पर बेच देते थे. जिन बाइकों को ये लोग नहीं बेच पाते थे, उन्हें वे पार्ट्स निकालकर बेच देते थे. पार्ट्स को जल्दी बेचने के लिए ये लोग उसकी कीमत काफी कम रखा करते थे.
गिरोह अन्य जिलों में भी सक्रिय
यह चोरों का गिरोह सिर्फ अमेठी में ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों में भी बाइक चुराने का काम करता था. ये चुराई गई बाइकों को लाकर आसानी से बेच देते थे. यह गिरोह पूरे इलाके में अपनी चोरियों से भय का माहौल बनाए हुए था.
पुलिस की कार्रवाई
अमेठी की एसपी अर्पणा रजत कौशिक ने बताया कि पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 22 चोरी की बाइकों को बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि यह गिरोह रात में बैंड-बाजा बजाने के बहाने भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर बाइकों की चोरी करता था और फिर उन्हें अपने बेडरूम में छिपाकर बेचता था. पुलिस की सख्त कार्रवाई ने इस गिरोह को पकड़ा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.