मनरेगा के कार्यों में नियोजित श्रमिक संख्या बढ़ाएं:सीईओ जिला पंचायत

14

कोरबा- जिला पंचायत कोरबा के सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी  दिनेश कुमार नाग द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सभी जनपदों के कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायकों की उपस्थिति रही।

सीईओ श्री नाग ने योजनांतर्गत श्रमिकों की कम नियोजन संख्या एवं लक्षित मानव दिवस की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि आगामी 1 से 2 दिवसों में सभी पंचायतों में कार्य मांग के आधार पर पर्याप्त श्रमिकों की नियोजन सुनिश्चित किया जाए।

सीईओ ने निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 के सभी कार्यों को 31 मई तक,एवं 2024-25 के कार्यों को 15 जून 2025 तक पूर्ण कर सीसी जारी किया जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्यों को भी 15 जून तक पूर्ण कर 90 दिवस की मजदूरी भुगतान सुनिश्चित की जाए।

आधार बेस्ड लंबित भुगतानों को 1 सप्ताह के भीतर निपटाने का सख्त निर्देश।

प्रति परिवार औसत मानव दिवस की प्रगति राज्य औसत से ऊपर लाने हेतु सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मनरेगा से 90 दिवस मजदूरी भुगतान में जिला औसत को राज्य औसत के समकक्ष लाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान तकनीकी सहायकों की कार्यपूर्णता की समीक्षा करते हुए सीईओ ने स्पष्ट किया कि समयसीमा के भीतर कार्यों की गुणवत्ता पूर्ण पूर्णता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभीअधिकारियों को उत्तरदायित्वपूर्वक कार्य निष्पादन के निर्देश दिए गए।

Join Whatsapp Group