महंगी बाइक पर सवार युवक दीवार के पिलर से टकराया, मौके पर मौत

28

इंदौर- कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित सेवाकुंज अस्पताल से लगी एक दिवार के पिलर से टकराने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हाे गई है। मृतक युवक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का विद्यार्थी था।

घटना सोमवार देर रात 1.30 के आस-पास की है। बताया जा रहा है युवक महंगी बाइक पर सवार था और तेज बाइक चला रहा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

  • कनाडिया थाने के एसआइ सुरेंद्र सिंह के अनुसार मृतक दीपक(30) पिता पहलाद जाटव मूल रूप से गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर का रहने वाला था।
  • युवक यहां निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का कोर्स कर रहा था। वर्तमान में युवक आलोक नगर कनाडिया में एक फ्लेट में रह रहा था।
  • सोमवार देर रात दीपक सेमलिया चाऊ की ओर से महंगी बाइक पर सवार होकर कनाडिया की ओर आ रहा था।
  • इस दौरान सेवाकुंज अस्पताल के पास टर्न पर अस्पताल की दिवार के पिलर से टकरा गया।
  • टक्कर इतनी तेज थी कि युवक के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हाे गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की।

Join Whatsapp Group