मासूम को ट्रक पर छोड़ा, फिर 2 आरोपियों ने किया रेप; आरोपी महिला सहित 3 गिरफ्तार

12

बिहार के वैशाली जिले में चलते ट्रक में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले चलते ट्रक में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना को लेकर नाबालिग लड़की की मां ने महुआ थाना में आवेदन देकर FIR दर्ज कराया था.

पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराते हुए आवेदन में बताया कि देह व्यापार का धंधा करने वाली एक महिला उनकी नाबालिग बेटी को अपने साथ ले जाकर ट्रक में छोड़कर मौके से फरार हो गई थी. उसके बाद ट्रक में मौजूद दो लोगों ने नाबालिग बेटी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस ने आवेदन मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया था.गिरफ्तार महिला से पूछताछ के बाद घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.घटना में प्रयुक्त ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की को पैसे का प्रलोभन देकर आरोपी महिला ट्रक में छोड़कर फरार हो गई थी.

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पाकीजा खातून उर्फ फुल्लो, सकरा थाना क्षेत्र के रहने वाले छोटू कुमार और वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के पिक उर्फ पिन्टू कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस ने मुजफ्फरपुर से ही ट्रक को जब्त किया है. वहीं घटना के सम्बंध में महुआ SDPO सुरभ सुमन ने बताया कि बीते एक मार्च को महुआ थाने को एक आवेदन प्राप्त हुआ. उसमें फरियादी ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय की बेटी को ग्रामीण महिला पाकीजा खातून उर्फ फुल्लो ने बहला-फुसलाकर 27 फरवरी को ट्रक में छोड़ दिया, जहां दो लोगों ने चलते ट्रक में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया.

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज 

आवेदन पर महुआ थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत कांड दर्ज किया था. उसके बाद आरोपी महिला पाकीजा खातून उर्फ फुल्लो को गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी महिला से पूछताछ के बाद अन्य दोनों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी. सिलसिले में मुख्य आरोपी पिक उर्फ पिन्टु कुमार और छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.

Join Whatsapp Group