मुख्यमंत्री और मंत्रियों के दौरे से पहले सभी लंबित कार्य पूर्ण के दिए निर्देश: कलेक्टर

24

एमसीबी- कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज जिला कार्यालय सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें हाई कोर्ट में लंबित प्रकरणों, विभागीय महत्वपूर्ण पत्रों, पिछले शिविर के लंबित मुद्दों, डीएमएफ कार्यों की प्रगति, जन शिकायतों, जन चौपाल और पीएम पोर्टल की स्थिति की जानकारी ली गई।

कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के प्रस्तावित जिले के दौरे से पहले सभी लंबित कार्यों को पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड विजिट कर कार्यों की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने और उसका समाधान निकालने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मनेन्द्रगढ़, भरतपुर और खड़गवां के एसडीएम को निर्देशित किया कि वे सभी हेलीपैड और ग्राउंड की जानकारी एकत्रित करें।

इसके साथ ही हेलीपैड और ग्राउंड के आसपास की पांच-छह पंचायतों की जानकारी प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने हॉस्पिटल, आंगनवाड़ी, राशन दुकान, स्कूल, जनदर्शन, पीएम पोर्टल, राजस्व या पंचायत से संबंधित लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। सरकारी कार्यालयों की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसी भी नगरीय निकाय, नगर पंचायत या ग्राम पंचायत में पेयजल की समस्या न हो।

जहां भी पानी की समस्या है, वहां वॉटर लेवल और तापमान की जांच कर समाधान किया जाए। PWD हॉल के नए एस्टीमेट, सभी लंबित फाइलों के निपटान, नए कलेक्टर ऑफिस, आयुष, वीआईपी क्वार्टर, एसडीएम बिल्डिंग केल्हारी, कोटाडोल तहसील कार्यालय में नए शौचालय निर्माण, खड़गवां में आयुष के लिए एक हेक्टेयर भूमि आवंटन और आमाखेरवा में 220 बेड के हॉस्पिटल निर्माण को लेकर चर्चा की गई।

CSC खड़गवां, भूमि पूजन, डंगौरा मेंटल हॉस्पिटल, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त कक्षों, कृषि, क्रेड़ा और स्वास्थ्य विभाग के लिए भूमि आवंटन पर भी चर्चा हुई। सभी सरकारी विभागों को ईमेल आईडी जनरेट करने के निर्देश दिए गए, जिससे सरकारी कार्यों में सुगमता लाई जा सके। सर्किट हाउस, रिकॉर्ड रूम और जिला पंचायत भवन के लिए भूमि आवंटन पर भी चर्चा की गई।

गर्ल्स कॉलेज, नवोदय विद्यालय और खेल मैदान को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मनेन्द्रगढ़ में मंगल सामुदायिक भवन और पार्किंग के लिए भूमि चिन्हांकन करने के निर्देश दिए गए।

जेल रोड में संग्रहालय, बड़े हुए रकबे एवं पुराने खसरों में सुधार, नए फिल्टर प्लांट की स्थापना, जलाशय, लघु जलाशय और नहरों के कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए गए। बंजी में पोल्ट्री फार्म खोलने पर भी चर्चा की गई। रक्षित केंद्र प्रशासनिक भवन मनेन्द्रगढ़ में भूमि आवंटन और पर्यटन विभाग की श्रोड ऑफ टूरिज्मश् योजना को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।

पीएचई की नल-जल योजना हेतु सोलर प्लांट लगाने के लिए भूमि आवंटन सहित अन्य लंबित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। लाईवलीहुड कॉलेज, नागपुर-चिरमिरी रेलवे लाइन, जिला पंचायत कार्यालय, वन विभाग, कोटाडोल हाउसिंग बोर्ड और सड़क निर्माण से संबंधित लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।

सभी विभागीय समितियों का नए सिरे से गठन करने और सलका व पोड़ी के अमृत सरोवर तालाबों के कार्यों की समीक्षा की गई। सभी विभागों में कम्युनिटी टॉयलेट निर्माण, हॉल्टिकल्चर के लिए भूमि आवंटन और खड़गवां चनवारीडांड महामाया मंदिर में लाइट की व्यवस्था करने को कहा गया। स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालित कर रही महिला समूहों की जानकारी, बंजी कस्तूरबा उन्नयन और सरस्वती साइकिल योजना की समीक्षा की गई। वही जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना 2025-26 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों से 1000 से अधिक और शहरी क्षेत्रों से 800 से अधिक युवाओं को औद्योगिक संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसमें जल वितरण संचालन, मशरूम, प्लंबर, एग्रीकल्चर, नर्सरी प्लांट, वेटनरी, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, फर्नेस ऑपरेटर, एनिमल हेल्प टोजर, फिश फार्मिंग, सोलर पैनल टेक्नीशियन, फूड प्रोसेसिंग और फॉरेस्ट से संबंधित प्रशिक्षण शामिल है। इसके अलावा आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेज की रजिस्ट्रेशन और लाईवलीहुड कॉलेज चिरमिरी में लेब सेटअप के लिए जानकारी मंगाई गई।

श्रम विभाग द्वारा संचालित शहीद वीर नारायण सिंह अन्य सहायता योजना के अंतर्गत संगठित और असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की जानकारी देने को कहा गया। नए श्रमिकों के पंजीयन को बढ़ावा देने और श्रम विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जनप्रतिनिधियों, सरपंचों और सचिवों की PMGSYऔर NRLMके साथ बैठक आयोजित करने पर भी चर्चा हुई।

इसके साथ ही भारतीय रेडक्रास सोसायटी एमसीबी की बैठक 04 अप्रैल 2025 को जनपद पंचायत अमृत सदन में आयोजित होगी। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में बैंक और एटीएम की संख्या बढ़ाने पर विचार किया गया। सरगुजा प्राधिकरण, पोल्ट्री फार्म के मुर्गियों की लैब जांच, प्रीमियम मदिरा दुकानों के लिए भूमि आवंटन, LDLC गठन, ओबीसी प्राधिकरण, तालाबों का सौंदर्यीकरण, आदर्श ग्राम, हॉस्टलों की मरम्मत और शासकीय भूमि के नामांतरण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत जिले के 90 हितग्राही तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे। वही राशन कार्ड मॉड्यूल में नया राशन कार्ड बनाने, सदस्यों के नाम जोड़ने-हटाने, नाम सुधार, मुखिया संशोधन और अन्य प्रक्रियाओं के लिए विकल्प उपलब्ध कराया गया है।

इस बैठक में अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा, जनपद पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा, एसडीओ ऋषभ जैन, एसडीएम लिंगराज सिदार, तहसीलदार, सभी जनपद सीईओ, नगर पंचायत सीएमओ, जिला अधिकारी और कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।

Join Whatsapp Group